डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: चाईबासा में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान रंग ला रहा है। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के आमलाटोला में एक कुख्यात ड्रग्स पैडलर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बिक्री के लिए रखी गई 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधु बाजार के निवासी मनीष कुमार खिरवाल (उम्र 31) के तौर पर हुई है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी पुराना है।
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही, एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) की अगुवाई में एक उच्च-स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आमलाटोला रेलवे अंडरपास के पास स्थित एक बंद रेलवे केबिन को निशाना बनाया और मनीष खिरवाल को धर दबोचा।
आदित्यपुर का ‘कनेक्शन’ सामने आया
पूछताछ में मनीष ने नशे के कारोबार के स्रोत का खुलासा किया। उसने बताया कि वह यह प्रतिबंधित पदार्थ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के फिरदौस अंसारी से खरीदता था, जिससे चाईबासा में ड्रग्स के पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं (कांड संख्या 87/25) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मनीष का पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार मनीष कुमार खिरवाल पहले भी कानून की गिरफ्त में आ चुका है।
2022: ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल गया था।
2023: उस पर मारपीट और जानलेवा हमले का भी एक मामला दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), सदर थाना प्रभारी सहित कई जांबाज अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।

