Bihar: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पटना एसएसपी ने 4 दरोगा सहित कई को किया निलंबित

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना में पुलिस को ड्यूटी में लापरवाही करना भारी पड़ गया है। एसएसपी ने शास्त्रीनगर थाना के दो दरोगा और दो सहायक दरोगा समेत 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारने के मामले में लापरवाही के आरोप में की गई है। जांच में सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान गंभीर कर्तव्यहीनता दिखाई। इस पूरे मामले में इन लोगों के खिलाफ जांच चल रही थी। जांच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इधर, गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या किए जाने के मामले में कोलकाता के पास ‘न्यू टाउन’ से कम से कम पांच लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद आरोपियों को महानगर के एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

सर्जन के खिलाफ हत्या की साजिश का आरोप

इस मामले में मृतक गैंगस्टर चंदन मिश्रा के पिता श्रीकांत मिश्रा (उर्फ मंटू मिश्रा) ने शास्त्रीनगर थाने में पारस अस्पताल प्रशासन और जनरल सर्जन डॉ. पिंटू कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें हत्या की साजिश का गंभीर आरोप लगाया गया है। श्रीकांत मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि चंदन मिश्रा को 15 जुलाई को फिस्टुला और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसी दिन दोपहर 1 से 3 बजे के बीच डॉ. पिंटू कुमार सिंह ने उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने कहा कि चंदन को 16 जुलाई को शाम 4 बजे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि, बाद में डॉ. पिंटू ने डिस्चार्ज की तारीख बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई 2025 को हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया। बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की अस्पताल के वार्ड नंबर 209 में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Share This Article