HomeधनबादDhanbadअवैध बालू कारोबारी के खिलाफ खनन विभाग ने चलाए छापेमारी अभियान, अलग...

अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ खनन विभाग ने चलाए छापेमारी अभियान, अलग अलग इलाको से 5 बालू लदे और 2 स्टोन चिप्स लदे वाहन हुए जब्त

मिरर मीडिया : बालू के हो रहे अवैद्य कारोबार और खनिज संपदा की हो रही चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग ने शनिवार को अहले सुबह धनबाद के कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर 7 वाहनों को जब्त किया है। जिसमें पुलिस लाइन से अवैध बालू लदे तीन 407, वाहन संख्या JH 10 J 9408, JH 10 BV 9877, JH 10 G 4737 श्रमिक चौक से एक हाईवा वाहन संख्या JH 10AV 3914 को जब्त कर धनबाद थाना को सुपुर्द किया गया , जबकि हाईवा का ब्रेकडाउन हो जाने के कारण उसे ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा कर दिया गया।

वहीं गोविंदपुर जीटी रोड से दो स्टोन चिप्स गिट्टी लदे हाईवा वाहन संख्या और गोविंदपुर गिरिडीह टुंडी मार्ग पर एक बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त कर गोविंदपुर थाने को सुपुर्द कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि लगातार अवैध रूप से बालू के हो रहे कारोबार की सूचना मिल रही थी उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चला कर कार्रवाई की गई है। खनिज संपदाओं की हो रही चोरी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी अवैध रूप से बालु का उठाव कर रहे कारोबारीयो को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

बता दे कि एनजीटी के रोक के बावजूद बेरोक टोक शहर में रोजाना अवैध बालू लदे दर्जनों गाड़ियों का प्रवेश जारी है। सुबह 5 बजे से 8 तक गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। कई गाड़ियां एसडीएम के आवास के समीप तो कई पार्क मार्केट तो कई पुलिस लाइन के आसपास लगी रहती है और वहीं से अवैध बालू का कारोबार होता है।

बुधवार को हुई खनन टास्क फोर्स की बैठक में जब अवैध बालु के कारोबार पर उपायुक्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के घाटों से बालू के उठाओ पर अभी रोक है इस मामले में छापामारी कर सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दे की 10 अक्टूबर तक बालू घाटों से उठाओ पर पूरी तरह रोक है ऐसे में बालू लदे दर्जनों गाड़ियों का शहर में प्रवेश करना और धड़ल्ले से अधिकारियों के नाक के नीचे बिक्री करना कई सवाल खड़े करता है।

हालांकि उपायुक्त के निर्देश के बाद आज जिस तरह से खनन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर वाहनों को जब्त किया गया है ऐसे में यह अभियान कितना कारगर होगा और पुरी तरह से बालू के हो रहे अवैध कारोबार पर कितना जल्दी रोक लग पाएगा यह देखना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular