झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान ने एक बड़ा मोड़ ले लिया है। सीट शेयरिंग को लेकर सहमति न बन पाने के चलते CPI(ML) ने गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया है। यह निर्णय तब आया है जब चुनाव नजदीक हैं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रहा था। CPI(ML) ने गठबंधन से अलग होते हुए तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
CPI(ML) ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
सीपीआई माले ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की। इसमें राजधनवार, निरसा और सिंदरी से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। राजधनवार से राजकुमार यादव, निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को टिकट दिया गया है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने इस सूची को जारी करते हुए कहा कि यह सूची फिलहाल अधूरी है और जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।
सीट बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन में दरार
झारखंड में इंडिया गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। खासकर राजधनवार विधानसभा सीट को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और CPI(ML) के बीच विवाद बढ़ गया था। इस खींचतान के बीच CPI(ML) ने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया, जिससे गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। यह फैसला तब आया जब झारखंड में अन्य दलों के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।
RJD और JMM में भी जारी है खींचतान
CPI(ML) के गठबंधन से अलग होने के बाद अब झारखंड में बाकी दलों के बीच सीटों को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं। जेएमएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है। आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव अभी भी रांची में मौजूद हैं और बातचीत का दौर जारी है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है, हालांकि दो सीटों पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है।
गठबंधन की एकजुटता पर सवाल
CPI(ML) के इस फैसले से इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े हो गए हैं। झारखंड में विपक्षी दलों का महागठबंधन भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति न बनने से गठबंधन कमजोर होता दिखाई दे रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों में यह महागठबंधन भाजपा के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।