मिरर मीडिया : इस वक्त की बड़ी खबर उड़ीसा से आ रही है। जहां भीषण रेल हादसा हो गया है। ट्रेन बालासोर के पास हादसे की शिकार हुई। हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे है। 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है तो वहीं 179 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि 132 घायल यात्रियों को सोरो और गोपालपुर सीएचसी में शिफ्ट किया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों को के लिए और मदद के लिए नंबर जारी किया है। किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी चाहिए तो वह +91 6782 262 286, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क कर सकते हैं।

