Homeराज्यउड़ीसाओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 233...

ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 233 : 900 घायलों का चल रहा है इलाज

मिरर मीडिया : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 233 पहुंच गया है। वहीं मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। इधर दुर्घटना में 900 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। लोगों की मौत हो गई है, हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मची है।

शुक्रवार शाम हुए इस भयानक हादसे में ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बों के पटरी से उतर गए और डिब्बे विपरीत ट्रैक पर गिर गए।

दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिरे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई। इस ट्रेन के 3 से 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है। दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और रेल मंत्रालय ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया। राहत एवं बचाव के लिए NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स की मदद भी ली जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular