नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। ये विद्यालय उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे, जहां अभी तक नवोदय विद्यालय योजना का लाभ नहीं पहुंचा है।
82560 छात्रों को मिलेगा फायदा, 5388 नई नौकरियां सृजित होंगी
सरकार के इस निर्णय से 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। साथ ही, 5388 नई नौकरियां भी सृजित की जाएंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 5872 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
नई शिक्षा नीति के तहत विशेष ध्यान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति (NEP) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पीएम श्री योजना को केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में लागू किया जाएगा। इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली का लाभ मिलेगा।
28 नए नवोदय विद्यालयों के लिए 2359.82 करोड़ रुपये स्वीकृत
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक कुल 2359.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 1944.19 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय और 415.63 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है।
शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाने की पहल
यह कदम सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को मजबूती देगा और देश के वंचित जिलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगा। इन नए विद्यालयों से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
सरकार की इस पहल से शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे देश का हर छात्र समान अवसर पा सकेगा।