बड़ी खबर : महाराष्ट्र के सियासी भूचाल में अपनी कुर्सी ना बचा सके CM उद्धव ठाकरे : अपने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा : जाते जाते कुछ शहरों के बदल दिये नाम

मिरर मीडिया : महाराष्ट्र के सियासी भूचाल में आख़िरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहें और अंततः उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे राज्यपाल को इस्तीफे वाला खत सौंपेंगे। वहीं इस बाबत उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। उद्धव ने कहा कि मुझे इन सबमें आना ही नहीं था, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री आवास को पहले ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कल से मैं शिवसेना ऑफिस जाऊंगा।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं। मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा।

वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा, आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles