मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वज्रपात से 25 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूत्रों कि माने तो सावन मास में तीसरी सोमवारी पर शिव मंदिर में पूजा के दौरान यह हादसा हुआ है। घायलों में अधिकतर महिला और बच्चे बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलियापुर के खास परघा गांव स्थित राजबाड़ी शिव मंदिर के समीप वज्रपात की चपेट में आने से बच्चें और महिलाएं सहित 20- 25 की संख्या में घायल हुए हैं। फिलहाल 10 महिला, पुरुष और बच्चों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।