मॉनसून सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत अचानक बिगड़ी : अस्पताल में कराया गया भर्ती
1 min read
मिरर मीडिया : विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आपको बता दें कि सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें त्वरित एम्बुलेंस से रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की जानकारी के बाद हेमंत सोरेन ने भी अस्पताल जाकर शिक्षा मंत्री से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
आपको बता दें कि पारस अस्पताल में डॉ डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी में रखकर इलाज कर रही है। सूत्रों कि माने तो शिक्षा मंत्री ICU में है और अभी उनकी हालत बेहतर है।