मिरर मीडिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर देश को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को सावधान रहने की जरूरत है और सभी देशवासियों को मास्क पहनने का पालन करना चाहिए। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, उनके लिए वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा।
जबकि हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) शुरू की जाएगी। यह 10 जनवरी 2022 से शुरू होगी। पीएम ने कहा कि हमारे देश में जल्द ही नेजल वैक्सीन और विश्व की प्रथम DNA आधारित वैक्सीन शुरू की जाएगी। कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है।
वैक्सीनेशन जब शुरू किया गया तो वो वैज्ञानिक आधार पर ही शुरू किया गया, आगे भी यही किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देश में इस वक्त एक लाख 40 हजार आईसीयू बेड हैं, जबकि ऑक्सीजन समेत 5 लाख बेड हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 141 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा, “भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।
उन्होंने आगे कहा, “कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है। और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।