Bihar: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत

Neelam
By Neelam
3 Min Read

वैशाली के हाजीपुर में आज (सोमवार) सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हाजीपुर जंदाहा रोड औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत नाइपर गेट के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार टकराने से टेंपो सवार एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एग्जिट पोल के लिए काम करने बिहार आए थे।

मौके पर ही तीन लोगों की मौत

यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी।जंदाहा की ओर से हाजीपुर जा रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे गलत दिशा में खड़ी 16 पहिए वाली ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की सूचना पर राहगीर एक आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया गया।

क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एग्जिट पोल के लिए काम करने बिहार आए थे और किशनगंज का कार्य पूरा कर हाजीपुर आ रहे थे।

मध्य प्रदेश के हैं सभी मृतक

मृतक का नाम राजाबाई चौधरी (23 साल) पति झींगा चौधरी मध्यप्रदेश के गनौर, हेमंत प्रताप यादव (24 साल) पिता गणेश प्रताप यादव छतरपुर मध्यप्रदेश के तैयामर वार्ड 3, रामस्वरूप यादव (23 साल) पिता गिवर्धन यादव डरधनिया वकसाहा मध्यप्रदेश है।

Share This Article