Bihar: बिहार में करीब 32 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली, मंत्री मंगल पांडेय ने मंत्रालय संभालते ही खोला पिटारा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल ली है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चौथी बार पदभार संभाला है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें चौथी बार स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के विश्वास के साथ वह दोगुनी मेहनत से काम करेंगे।

26 हजार पदों की नियुक्ति अंतिम चरण में

स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हेल्थ विभाग में 33 हजार के पदों पर जल्द बहाली की जाएगी। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे बड़ी चुनौती रिक्त पदों को भरना है। पिछले कार्यकाल में बड़ी संख्या में नियुक्तियाँ हुई थीं और कई प्रक्रियाएँ आगे बढ़ी थीं। अब एक बार फिर विभाग भर्ती प्रक्रिया को तेज गति से पूरा करने में जुटा है। मंत्री ने बताया कि 26 हजार पदों की नियुक्ति अंतिम चरण में है, जिससे गांवों और प्राथमिक अस्पतालों में मानवबल की भारी कमी दूर होगी।

चार महीने के अंदर बहाली पूरा करने का लक्ष्य

इसके अलावा एनएचएम के तहत 6700 से अधिक बहाली तथा सीएचओ की नियुक्ति से 4 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी। कुल मिलाकर 32,700 पदों पर बहाली आने वाले समय में पूरी होगी। आने वाले चार महीने के अंदर इन भर्तियों को पूर्ण करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिसंबर 2025 तक कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चयन प्रक्रिया अंतिम स्टेज में है और विभाग के अनुसार दिसंबर के भीतर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

इन भर्तियों पर काम चल रहा हैः-

  • सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 663 पदों पर नियुक्ति दिसंबर तक
  • दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 808 पदों पर नियुक्ति दिसंबर तक
  • एएनएम के 8938 पदों की अधियाचना BTSC को भेजी गई
  • स्टाफ नर्स (GNM)-11389 पद, परीक्षा पूरी, BTSC अनुशंसा के बाद पदस्थापन
  • ट्यूटर (नर्सिंग)- 498 पद, परीक्षा पूरी
  • आयुष क्षेत्र में 121 चिकित्सक-शिक्षक, विज्ञापन जारी
  • सहायक प्राध्यापक – 1711 पद, विज्ञापन जारी
  • सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर -1047 पद, विज्ञापन जारी
  • सह-प्राध्यापक (संविदा) – 655 पद
  • प्राध्यापक (संविदा) – 269 पद, नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी
  • तकनीकी पदों के 12,627 पदों पर परीक्षा पूरी
  • फार्मासिस्ट- 2473
  • परिधापक-3326
  • लैब टेक्नीशियन- 2969
  • एक्स-रे टेक्नीशियन- 1232
  • ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट- 1683
  • ईसीजी टेक्नीशियन- 242
  • दंत कर्मी- 702

अगले साल 3 नए मेडिकल कॉलेज बनकर होंगे तैयार

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि अगले साल राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें वैशाली, भोजपुर और सीवान शामिल है। वैशाली मुजफ्फरपुर मार्च में संभवत शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, सिवान मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की शुरुआत मार्च में की जाएगी और दिसंबर तक पूरी तरह से कंप्लीट हो जायेगा।

Share This Article