Bihar: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही “एक्शन”, बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी शिवदत्त घायल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होते ही सरकार एक्शन मोड में आ गयी है। खासकर गृह विभाग उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपे जाने के बाद पुलिस का पहला बड़ा एक्शन बेगूसराय में दिखा। बेगूसराय में शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया।

एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनाहरा निवासी शिवदत्त राय के रूप में हुई है। एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मल्हीपुर के आसपास अपराधियों का गिरोह मिलने वाला है जो बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल है। जानकारी पुख्ता होने पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

कई अन्य अपराधी मौके से फरार

मुठभेड़ में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी शिवदत्त राय (27) गोली लगने से घायल हो गया और गिर पड़ा, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल कुख्यात को तुरंत पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे बदमाश

पुलिस ने यहाँ अवैध रूप से चल रही मिनी गन फैक्ट्री से एक देसी कार्बाइन, दो मैगज़ीन, पाँच खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस फैक्ट्री से मिले हथियारों से स्पष्ट है कि गैंग बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण और आपूर्ति कर रहा था। पुलिस अभी भी दियारा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाए हुए है, ताकि हथियार सप्लाई नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुँचा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सरकार की ज़ीरो‑टॉलरेंस नीति के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share This Article