Bihar: राबड़ी देवी के बाद तेज प्रताप यादव को भी खाली करना होगा आवास, जानें किसे हुआ बंगला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पिछले करीब 20 वर्षों से जिस आवास में रह रही थीं, सरकार ने उसे खाली करने का निर्देश दिया है। राबड़ी देवी के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बंगला भी छिन गया है। दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने पुराने आवंटन की समीक्षा शुरू कर दी है और कई नेताओं को अपने सरकारी घर खाली करने पड़ रहे हैं। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल हो गया है।

विधायकी जाने के बाद खाली करना होगा मकान

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवास बदलने का आदेश मिलने के बाद अब उनके बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करना होगा। तेज प्रताप अभी पटना के 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित आवास में रह रहे थे, जो उन्हें हसनपुर से विधायक होने के नाते आवंटित किया गया था। लेकिन इस बार वे विधायक नहीं बने, इसलिए भवन निर्माण विभाग ने यह आवास खाली कराने का निर्णय लिया है।

लखिन्दर कुमार रौशन को आवंटित हुआ बंगला

बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में पूर्व मंत्री भी रहे हैं। यह बंगला उन्हें हसनपुर से जीत के बाद 2020 में आवंटित किया गया था। लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीट बदली और महुआ से चुनाव लड़ा। परिणाम उनके पक्ष में नहीं गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विधायक पद समाप्त होने के साथ अब उनका आवास भी उनसे वापस ले लिया गया है और इसे नई सरकार में मंत्री बने लखिन्दर कुमार रौशन को आवंटित कर दिया गया है।

राबड़ी देवी को छोड़ना होगा 10 सर्कुलर रोड वाला आवास

वहीं, तेजप्रताप यादव की मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड वाला आवास छोड़ना होगा। उन्हें नया सरकारी आवास दिया गया है। सरकारी विभाग के आदेश के मुताबिक राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल आवास में शिफ्ट किया गया। उन्हें यहां पर मकान नंबर 39 मिला है। यह घर उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत मिला, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का बंगला उनके ही नाम से मिला हुआ था। भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार (25 नवंबर) को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का बंटवारा किया।

Share This Article