Bihar: फिर बिहार आ रहे पीएम मोदी, आ गई अगले दौरे की तारीख, जानें क्या होगा कार्यक्रम

Neelam
By Neelam
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी के बिहार दौरे की तारीख भी तय हो गई है। पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार के पवित्र तीर्थस्थल गयाजी पहुंच रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर हाई लेवल मीटिंग हुई है। मीटिंग में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार सहित आईजी, डीएम और एसएसपी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का चयन किया जा रहा है। गांधी मैदान, बेलागंज और बोधगया में पीएम मोदी की रैली हो सकती है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के पवित्र तीर्थस्थल गयाजी पहुंच रहे हैं। यहां उनके आगमन को लेकर उन्होंने प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गयाजी और बोधगया के निवासियों को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

चुनाव से पहले दौरा होगा खास

पीएम मोदी के गया दौरे से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही लेकिन क्या-क्या तोहफे देंगे, इस पर भी नजरें टिकी हुई है। वहीं, बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी के हो रहे ताबड़तोड़ बिहार दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है।

मोतिहारी दौरा था बेहद खास

इससे पहले पीएम मोदी बीते महीने ही अपने बिहार दौरे पर मोतिहारी पहुंचे थे। वहां उन्होंने गांधी मैदान से लगभग 7,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। उन्होंने 4 अमृत भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना भी किया था।खासकर प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को पूर्वी चंपारण की 12 सीटों के लिए अहम माना गया था। ऐसे में इस बार का दौरा भी बेहद खास माना जा रहा है। देखना होगा कि इस बार पीएम मोदी क्या कुछ तोहफे बिहार की जनता को देते हैं।

Share This Article