Bihar: फिर मुश्किलों में पूर्व विधायक बीमा भारती, पति की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

के पूर्णिया जिले के रूपौली से पूर्व विधायक और राजद की तेजतर्रार नेता बीमा भारती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार पूर्व विधायक पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और मोबाइल छीनने जैसे आरोप सगे हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने लगाया है। इस मामले में भवानीपुर थाना में शिकायत दी गई है।

गाड़ी की चाभी को लेकर हुआ विवाद

गुड़िया मंडल के अनुसार, शनिवार शाम बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर वार्ड 9 स्थित उनके घर पहुंचीं और गाड़ी की चाभी मांगने लगीं। जब गुड़िया ने जवाब दिया कि चाभी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, तो बीमा भारती भड़क गईं और कथित रूप से भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं।

जान से मारने की दी धमकी

शिकायत में यह भी कहा गया है कि बीमा भारती ने सियासी रसूख का हवाला देते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। यही नहीं, उनके साथ मौजूद सहयोगियों- संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती मोबाइल फोन छीन लिया। गुड़िया शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले के पीछे रामचंद्र मंडल का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामचंद्र मंडल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगी।

एफआईआर पर क्या बोलीं बीमा भारती?

गुड़िया ने बताया कि इससे पहले भी बीमा भारती दो-तीन बार उसके साथ ऐसा व्यवहार कर चुकी हैं। इस बार उसने थक-हार कर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। मामले की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, जब इस पूरे विवाद पर बीमा भारती से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, गुड़िया किसी के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है। यह सब राजनीतिक साजिश है।

पहले भी हो चुके विवाद

बता दें कि, अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती और दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल के बीच पहले भी विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस बार दोनों के बीच का विवाद फिर से थाने तक जा पहुंचा। इससे पहले ही गुड़िया ने बीमा भारती पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Share This Article