Bihar: सीट शेयरिंग पर पेंच के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले-जहां मेरे प्रधानमंत्री खड़े, वहां मुझे चिंता नहीं

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग पर जारी विवाद खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का मुद्दा अब सुलझता नजर आ रहा है। लगता है एलजेपी नेता चिराग पासवान मान गए हैं। चिराग पासवान को मनाने के लिए बीजेपी नेता नित्यानंद राय चौथी बार उनके आवास पर पहुंचे। नित्यानंद राय के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद चिराग ने कहा, जहां पर मेरे प्रधानमंत्री हैं वहां मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है।

जहां पीएम खड़े हो, वहां अपने सम्मान की चिंता नहीं-चिराग

चिराग पासवान और नित्यानंद राय की ताबड़तोड़ मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जहां मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चर्चा बहुत सकारात्मक रही और अब अंतिम दौर में है। चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही सारी घोषणा की जाएगी।

किसी भी चीजों को लेकर असहमति न हो-चिराग

चिराग पासवान ने नित्यानंद राय के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हम हर एक मिनट की डिटेलिंग से हर चीज को पहले ही डिस्कस करना चाहते हैं ताकि बाद में गठबंधन के भीतर किसी भी चीज को लेकर सीटों पर या प्रचार के बारे में किसी भी प्रकार की असहमति न हो। हम हर चीज को विस्तार से चर्चा करना चाहते हैं और यह प्रक्रिया बहुत अच्छे से चल रही है।

सब कुछ सकारात्मक- नित्यानंद राय

बिहार चुनावों को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की बातचीत जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पहुंचे। चिराग पासवान के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। सब कुछ सकारात्मक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। 

Share This Article