बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, अब तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। टिकट से लेकर सीट बंटवारे पर मंथन चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ मंथन करने वाले । शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में बिहार में भाजपा की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें सीट शेयरिंग मुख्य मुद्दा है।

प्रदेश के नेता दिल्ली रवाना
दिल्ली में शाह के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली रवाना हो चुके हैं। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया और नागेंद्र नाथ के बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। ये सभी नेता आज दिल्ली रवाना होंगे। इसकी जानकारी बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दी।
एनडीए में सीट बंटवारे पर विमर्श
बैठक में एनडीए के घटक दलों- जेडीयू, एलजेपी और हम (सेक्युलर) के साथ सीट बंटवारे पर भी चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति और कुछ मौजूदा विधायकों के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी को लेकर किए गए सर्वे की समीक्षा करेंगे। वहीं, जेडीयू के साथ समन्वय और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा।
किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी? इसका फैसला अब तक नहीं लिया गया है। सूत्रों की मानें तो एनडीए के अंदर इस बार सीटों का बंटवारा इस तरह से हो रहा है कि जनता दल यूनाईटेड एक तरफ है और दूसरी तरफ भाजपा व बाकी दल। एनडीए में बिहार विधानसभा की 243 में से 100 सीटें जदयू को मिल रही हैं। जदयू इसे बढ़ाने की कोशिश में है, लेकिन भाजपा उसे इतने पर राजी कराने की कोशिश में है। भाजपा के कोटे में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा है। भाजपा को 143 सीटों में से अपने पास 100+ रखकर बाकी को बांटना है। वहीं चिराग पासवान 40 तक सीटें चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें 20 से अधिक सीटें नहीं देने की राय बनी हुई है। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख व सांसद उपेंद्र कुशवाहा 10 सीटों की मांग कर रहे हैं। भाजपा उनके लिए एक रास्ता तलाश रही है ताकि विधानसभा के सीट बंटवारे में उन्हें संतुष्ट किया जा सके।
पीएम अपशब्द कहने को लेकर बिहार बंद
सीट बंटवारे पर मंथन के अलावा आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी। हाल ही में दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ अपशब्दों राजनीति गर्म कर दी है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी को लेकर टिप्पणी की गई है, उसे लेकर भी भाजपा नेता चर्चा करेंगे। इस मामले में 4 सितंबर को बीजेपी नेता बिहार बंद भी करने वाले हैं।