बिहार विधानसभा चुनाव : नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी : ऑनलाइन नाम ऐसे करें चेक

KK Sagar
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद नई ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को यह प्रारूप सूची जमुई जिला समेत राज्यभर में सार्वजनिक की गई। मतदाता अब चुनाव आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि सूची में नाम नहीं है या कोई गलती है, तो 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

ऑनलाइन ऐसे करें वोटर लिस्ट में नाम चेक

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाकर

अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें

Roll Type में “SIR Draft 2025” सेलेक्ट करें

कैप्चा भरें और Part No. चुनें

पीडीएफ डाउनलोड कर उसमें अपना और परिवार के सदस्यों का नाम जांचें

खास बातें

छूटे हुए पात्र नागरिक फॉर्म 06 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं

स्थानांतरण या सुधार के लिए फॉर्म 08 का उपयोग किया जा सकता है

दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2025

हर दिन सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में विशेष शिविर लगेंगे

शिविरों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप सूची, छूटे हुए नामों की सूची, अपील कॉपी और बूथ लिस्ट सौंपी। सभी ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ को भी यह सूची उपलब्ध कराई गई है।

बैठक में डीडीसी, एडीएम, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....