गयाजी में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जमीन दलालों से परेशान होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। मकान बेचने के बाद पूरी रकम न मिलने और लगातार दबाव झेलने से परेशान होकर ने ये खौफनाक कदम उठाया। मृतका की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी मोहल्ला निवासी श्याम नंदन प्रसाद की पत्नी निशा नंदन के रूप में हुई है।

मकान बेचने के बाद नहीं मिली थी पूरी रकम
परिजनों के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण श्याम नंदन ने अपना मकान 1 करोड़ 11 लाख रुपये में वैभव चंद सिंह नामक व्यक्ति को रूपेश सिंह के माध्यम से बेचा था। खरीददार ने एडवांस के तौर पर 55 लाख रुपये दिए और मकान की रजिस्ट्री भी करा ली, लेकिन बाकी रकम समय पर नहीं दी। बीते दिन आरोप है कि खरीदार अपने कुछ साथियों के साथ घर पहुंचा और जबरन मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। इसी तनाव में निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया
महिला की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर लौटने के बाद पीड़ित परिजनों ने जमीन माफियाओं के विरुद्ध मां मंगला गौरी मुख्य पथ को जाम कर दिया।सड़क जाम होने से मां मंगला गौरी मुख्य पथ के आसपास के इलाके में ट्रैफिक को लेकर अफरातफरी मची रही। घंटों जाम लगा रहा। बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए
महिला को मिल रही थी उठा ले जाने की धमकी
महिला के पति श्यामनंदन प्रसाद ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि 55 लाख रुपये बकाया है और उनके द्वारा मकान खाली करने को लेकर जबरन दवाब डाला जा रहा है। बकाया रुपये को लेकर उनके द्वारा एग्रीमेंट भी नहीं बनाया जा रहा है। इन दोनों लोग के द्वारा धमकी दी जा रही था कि घर खाली कर दो, नहीं तो पत्नी को उठा ले जायेंगे। दोनों बहुत ज्यादा प्रताड़ित करने लगे तब उनकी पत्नी ने मोबाइल फोन पर मैसेज करके जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इधर, पीड़ित परिवार के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी।