चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार जनता पर मेहरबान है। अब बिहार सरकार ने राज्य में 6 नए एयरपोर्ट निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा के साथ-साथ बीरपुर और बाल्मीकिनगर में भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। यही नहीं, राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विस्तार देते हुए 5 नए स्थानों पर इन्हें विकसित करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए मधेपुरा, पटना के बख्तियापुर, सीवान, सहरसा और मधेपुरा में अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया गया है।

राज्य में बढ़ेगी हवाई कनेक्टिविटी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक और सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने छह जिलों छह जिलों बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। ओएलएस सर्वे के लिए दो करोड़ 90 लाख 91 हजार 720 रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई है। यह सर्वे हवाई अड्डों की सुरक्षा और डिज़ाइन का सबसे अहम चरण है। इसमें विमान के टेकऑफ और लैंडिंग पथ में आने वाली सभी बाधाओं की पहचान और निवारण किया जाता है। सरल शब्दों में, यह हवाई अड्डे का “सुरक्षा मानचित्र” तैयार करने जैसा है, ताकि आसमान का रास्ता पूरी तरह साफ और सुरक्षित रहे।इन हवाई अड्डों के निर्माण से राज्य में हवाई कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी।
गयाजी में बनेगा ‘ऑल वेदर’ एयरपोर्ट
नीतीश कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला गयाजी हवाई अड्डे के लिए लिया गया है। जिसमें एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत कैट-एक लाइट सिस्टम लगाने की मंजूरी दी गई है। इस तकनीक के माध्यम से अब कोहरा, धुंध या खराब मौसम में भी विमानों का सुरक्षित संचालन करना संभव होगा। इस काम के लिए 18.2442 एकड़ जमीन अर्जन के लिए 137 करोड़ 17 लाख 16 हजार 16 रुपये की मुआवजा राशि भी नीतीश कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया है।
5 नए औद्योगिक क्षेत्र का होगा गठन
इधर, बिहार में औद्योगिक क्षेत्रों को विस्तार देते हुए 5 नए स्थानों पर इन्हें विकसित करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए मधेपुरा, पटना के बख्तियापुर, सीवान, सहरसा और मधेपुरा में अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन सभी स्थानों पर 2627 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिस पर 812 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे और आम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

