Bihar: बिहार विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, काले कपड़े पहनकर पहुंचे विपक्षी विधायक

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इसका असर सदन की कार्यवाही पर भी देखा जा रहा है। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। काले कपड़े पहनकर और पोस्टर लहराकर सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। अध्यक्ष की अपील के बावजूद हंगामा जारी रहा, जिसके चलते 21 मिनट बाद ही कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

काले कपड़े पहनकर जताया विरोध

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। राजद, कांग्रेस और माले के विधायक आज काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य, बढ़ते अपराध को लेकर विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। बेल बजने के बावजूद सभी विधायक प्रदर्शन करते रहे। जमीन पर बैठकर सभी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के विधायक मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए, और SIR को वापस लेने की मांग उठाई। स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद स्पीकर मार्शल की मदद से अंदर गए।

मतदाता सूची को लेकर हंगामा

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। SIR के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य हाथों में पोस्टर लिए वेल में आ गए।मतदाता पुनरीक्षण कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर यहां भी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने आलोक मेहता को कहा कि आप सभी ऐसा न करें। मैं आपको बोलने का मौका भी दे रहा हूं। लेकिन, विपक्ष के विधायकों ने इनकी बात नहीं सुनी। 

सदन की कार्यवाही स्थगित

कुछ विधायकों ने रिर्पोटिंग टेबल को पटकने की कोशिश की। सीएम नीतीश के सामने नारेबाजी की। इधर, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपलोगों की यह गतिविधि सभी पत्रकार देख रहे हैं। आपलोगों को सदन में बात रखने का अवसर भी दिया गया लेकिन आपलोग नहीं माने। इसीलिए अब दोपहर दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की जाती है। 

पूर्व सीएम समेत पूरा विपक्ष विधान परिषद में काले कपड़े में पहुंचा

विधान परिषद में भी विपक्ष काले लिबास में पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी काली साड़ी पहनकर सरकार सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया। इसपर सभापति ने अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अच्छा लग रहा है। विपक्ष ने कहा कि आप भी काले कपड़े में आते तो बेहतर होता। इसके जवाब में सभापति ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आपलोग हमेशा काले लिबास में ही रहें।

पहले दिन भी हुआ हंगामा

बता दें कि सोमवार को सत्र के पहले दिन भी विपक्ष ने मतदाता सूची को लेकर हंगामा किया था। उन्होंने एनडीए सरकार पर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। विपक्षी सदस्य वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। पोस्टर लहरा रहे थे और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस वजह से सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी थी।

Share This Article