बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। नीतीश सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर एक यूट्यूबर ने मारपीट का आरोप लगाया है। यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी ने आरोप लगाया है कि मंत्री जीवेश कुमार के सहयोगियों ने उनकी पिटाई की। सहनी का कहना है कि जब मंत्री गांव में एक परिवार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, तब उन्होंने गांव की जर्जर सड़क की समस्या पर सवाल किया। इसी दौरान मंत्री के सहयोगियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। बता दें कि जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले से बीजेपी के विधायक भी हैं।

इस घटना पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता की। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मंत्री जीवेश मिश्रा ने एक यूट्यूब पत्रकार को जब वोट चोरी और अन्य संवेदनशील सवाल पूछने पर जवाब दिया, तो भद्दी गालियां दीं और उस पर हमला भी किया। तेजस्वी ने जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की है।
तेजस्वी ने घटना को पत्रकारिता पर हमला बताया
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घटना पत्रकारिता पर हमला है और लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पत्रकार अपनी शिकायत लेकर थाने गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। तेजस्वी ने कहा—“क्या बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है? गरीब को शराब के नाम पर पकड़कर जेल भेजा जाता है, लेकिन जब मंत्री खुद अपराध करते हैं तो उन पर कार्रवाई तक नहीं होती। क्या इस पत्रकार को इंसाफ मिलेगा?
नकली दवा बेचने का आरोप
यही नहीं, तेजस्वी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि मंत्री मिश्रा ने अपने इलाके में सड़क की स्थिति पर सवाल पूछने वाले एक पत्रकार के साथ न सिर्फ मारपीट करवाई, बल्कि खुद भी हमले में शामिल रहे। तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मंत्री जीवेश मिश्रा पहले नकली दवा बेचने के मामले में जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए भारी अपराध किए हैं, और इस बात के वीडियो भी जनता के सामने लाए जाएंगे।
क्या है मामला?
बताया जाता हैं कि सिंघवारा प्रखंड के राजो पंचायत स्थित रामपट्टी सहनी टोल में भाजपा की ओर से रविवार की देर शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गांव के यूट्यूबर ने गांव के सड़क की दुर्दशा पर सवाल पूछ दिया। आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री जीवेश मिश्रा भड़क गए और सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी। यूट्यूबर दिलीप का कहना है कि इस दौरान मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया और कपड़ा तक फाड़ दिया गया। मंत्री जिवेश मिश्रा पर जबरन अपनी कार में खींचने और माइक, मोबाइल को तोड़ने का आरोप यूट्यूबर ने लगाया।