Bihar: बिहारवासियों को 13 हजार करोड़ के विकास की सौगात, गयाजी पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य के लिए खोला खजाना

Neelam
By Neelam
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्ह भी उनके साथ ओपन जीप पर मौजूद रहे। सभी नेताओं ने सभा में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा हो रही है।

पीएम मोदी का यहां आना खुशी की बात- नीतीश

कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का यहां आना खुशी की बात, हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं। पहले वाले लोग (लालू-राबड़ी) ठीक काम नहीं करते थे। अब गया जी में फल्गु नदी में सीता सेतु का निर्माण कराया गया है। बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनवाया गया है। हम कई चीजों को लिखवा रहे थे तो गयाजी, गयाजी लिख रहे थे। इनलोगों की इच्छा थी की गया का नाम गयाजी रखें। आज हमलोगों ने गया का नाम सब दिन के लिए गयाजी हो गया।

लालू-राबड़ी की तत्कालीन सरकार पर बरसे नीतीश

सीएम नीतीश का भाषण- पहले जो हमलोगों की सरकार आई 24 नवंबर 2005 को, उसके माध्यम से हमने काम करना शुरू किया। उसके पहले जो सरकार थी (लालू राबड़ी की) उसमें कोई काम नहीं किया गया। अब तो सब जगह कानून का राज है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सबमें विकास हो रहा। हमने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ा कर एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा पहुंचाया।

बिहार में पीएम की सोच वाली सरकार बने – चिराग पासवान

इससे पहलेचिराग पासवान ने गयाजी के मंच से बड़ी बात कही है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में कहा कि बिहार के विधानसभा में पीएम की सोच वाली सरकार बने। चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े फ़ैसले लिए गए हैं। अगले विधानसभा चुनाव में सभी जानता का भरपूर प्यार एनडीए को मिलेगा। चिराग पासवान ने कहा पीएम मोदी का बिहार में लगातार आना उनके बिहार प्रेम को दिखाता है। जिस विकसित बिहार का संकल्प हमने देखा था। पीएम के नेतृत्व में बिहार की यह डबल इंजन की सरकार आने वाले दिनों में बिहार और बिहारियों के हर सपने को पूरा करेगी। जिस लक्ष्य के साथ हमलोग आगे बढ़ रहे हैं विकसित बिहार बनाने का उस लक्ष्य को भी हासिल करेंगे। 

Share This Article