बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी तेज है। चुनाव से पहले बिहार पर सौगातों की बौछार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को बिहार की जीविका दीदियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री इस संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर करेंगे।

ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा सस्ता लोन
जीविका दीदियों के इस सहकारी संस्था से जीविका से जुड़ी महिलाओं को कम ब्याज दर पर ही आसान वित्तीय सुविधा मिल सकेगी। अब तक महिलाएं माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से 18% से 24% ब्याज दर पर लोन लेती थीं। लेकिन नई योजना से उन्हें कम ब्याज पर ऋण मिलेगा। इससे न केवल उनकी माइक्रोफाइनेंस संस्थानों पर निर्भरता घटेगी, बल्कि महिला उद्यमिता को भी नई ताकत मिलेगी।
केन्द्र के साथ मिलकर बिहार सरकार करेगी फंडिंग
जीविका के सभी रजिस्टर्ड क्लस्टर स्तर के फेडरेशन इसके सदस्य होंगे। इस योजना के लिए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा भी मिलकर फंडिंग की जाएगी।
पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी होगी प्रणाली
यह पूरा सिस्टम पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से लेन-देन होने से पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित होगी। इसी क्रम में 12,000 सामुदायिक कैडर को टैबलेट दिए जा रहे हैं, ताकि वे जीविका दीदियों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंचाने में मदद कर सकें।
बिहार की जीविका दीदियो का कमाल
सिर्फ पांच साल में बिहार की जीविका दीदियों ने आंध्र प्रदेश की दीदियों को पीछे छोड़ दिया है। जीविका प्रशासन के अनुसार, खुद की कंपनी चलाने में बिहार की दीदियां पूरे देश में पहले स्थान पर हैं, जबकि आंध्र प्रदेश की दीदियां दूसरे नंबर पर हैं। आंध्र की दीदियां 15 कंपनियां चलाकर स्वरोजगार कर रही हैं, वहीं बिहार की दीदियां 70 कंपनियों की संचालन कर रही हैं।

