Bihar:’भाजपा-नीतीश ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर भड़के राहुल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने बिहार की बीजेपी के गठबंधन वाली नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहलु गांधी ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतिश सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर चिंता जताई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है।

अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लिखा कि ‘ आज बिहार असुरक्षा और अपराध के दौर से गुजर रहा है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।’

अब वक्त है एक नए बिहार का-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब वक्त नए बिहार का है। उन्होंने लिखा कि ‘हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।

Share This Article