लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मैथिली को बीजेपी ने दरभंगा जिले की अलीनगर से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। आज वो नामांकन की तैयारी में जुटी हैं। हालांकि उनकी चुनौतियां यहीं खत्म नहीं हो रही हैं। अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट न दिए जने पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है। इसके कारण पार्टी के कई नेता विरोध कर रहे हैं। संजय कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आज वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी मंडल के नेताओं ने पहले ही संजय कुमार सिंह को अपना खुला समर्थन दे दिया था।
जनता के आग्रह पर निर्दलीय उतरने को बाध्य
संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे पार्टी के विरुद्ध नहीं हैं, परंतु स्थानीय जनता की भावनाओं और आग्रह का सम्मान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने को बाध्य हूं। पार्टी ने तुगलकी फरमान जारी कर एक बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया है। इस क्षेत्र की जनता को स्वीकार नहीं है। पार्टी चाहे तो मुझे निकाल सकती है, पर मैं जनता की भावनाओं के आगे नहीं झुक सकता हूं।
अलीनगर के सभी 7 मंडल अध्यक्ष नाराज
अलीनगर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। इनका आरोप है कि एक-एक बूथ को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं और जमीन पर काम करने वाले नेताओं की अनदेखी की गई है। तारडीह पूर्व के मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, तारडीह पश्चिम के मंडल अध्यक्ष पंकज कंठ, घनश्यामपुर पूर्व के मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, घनश्यामपुर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष रणजीत कुमार मिश्रा, अलीनगर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव और अलीनगर पूर्व के मंडल अध्यक्ष लाल मैथिली के विरोध में उतर आए हैं।
स्थानीय नेताओं में नाराजगी से बढ़ेगी मैथिली की परेशानी
मैथिली ठाकुर भी दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी। अलीनगर विधानसभा सीट बीजेपी के ही खाते में थी। यहां से वर्तमान में बीजेपी के मिश्री लाल यादव विधायक थे। अब यहां से मैथिली ठाकुर लड़ेंगी लेकिन उनका क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। ऐसे में स्थानीय बीजेपी ने ही मैथिली ठाकुर का विरोध शुरू कर दिया है। देखना होगा कि इस चुनाव में उनकी कितनी मुश्किलें बढ़ती हैं।

