Bihar: ‘गिरधारी लाल साहू को बिहार लाओ 10 लाख इनाम दूंगा’, सहरसा विधायक आईपी गुप्ता ने लगाई कीमत

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की महिलाओं को लेकर उत्तराखंड बीजेपी नेता के आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्ष के नेता इसपर निशाना साधा रहे हैं। इस बीच इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के प्रमुख और सहरसा विधायक आईपी गुप्ता ने इसे बिहार की गरिमा पर हमला बताते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति गिरधारी लाल साहू को पकड़कर बिहार लाएगा, उसे 10 लाख का इनाम दिया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने बिहार की महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गिरधारी लाल साहू कहते नजर आ रहे हैं कि, अगर शादी नहीं हो पा रही है तो हम बिहार से लड़की ले आएंगे, वहां 20-25 हजार रुपए में मिल जाएगी।

10 लाख रुपए इनाम देने की भी घोषणा

इस बयान को बिहार की गरिमा पर गहरा आघात बताते हुए इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के प्रमुख और सहरसा विधायक आईपी गुप्ता ने गिरधारी लाल साहू को पकड़कर बिहार लाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देने का खुला ऐलान किया है। सहरसा से विधायक और इंजीनियर इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता (आईपी गुप्ता) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को बिहार पकड़ कर लाने वाले व्यक्ति को दूंगा 10 लाख रुपया इनाम।’

राज्य महिला आयोग का कड़ा रुख

इधर, इस मामले पर बिहार राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आयोग का कहना है कि बयान न केवल महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत निंदनीय है।

सार्वजनिक रूप से माफी की मांग

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने गिरधारी लाल साहू की टिप्पणी पर कहा, उनका बयान बेहद निंदनीय है , ये उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उनकी पत्नी उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं, फिर भी वो महिलाओं के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं? उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। बिहार महिला आयोग ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने के लिए नोटिस भेजने का फैसला किया है।

Share This Article