बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले प्रदेश में एक अहम वाकया हुआ है। दरअसल, केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यानी सोमवार को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग सीएम नीतीश से बातचीत करने पहुंचे थे।

मुलाकात हुई, क्या बात हुई
इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरूण भारती मौजूद रहे। वहीं जेडीयू की तरफ से मंत्री विजय चौधरी दिखे। चिराग पासवान गुलदस्ता लेकर सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे थे। माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग सीएम नीतीश से बातचीत करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दों, और सीट शेयरिंग को लेकर सीएम नीतीश के सामने अपनी बात रखी।
सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा
दरअसल जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच सीटों का तालमेल एक बड़ा मुद्दा है। चिराग पासवान ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी को उसकी इच्छा से अधिक सीटें मिलेंगी, जैसा कि उन्होंने हालिया उपचुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर दावा किया है। दरअसल चिराग पासवान ने बिहार में राजनीति करने की बात को लेकर एनडीए में हलचल मचा दी थी।
कभी सहयोगी तो कभी विरोधी
अक्सर राजनीति में कभी कोई विरोधी हो जाता है, तो दूसरे ही चुनाव में सहयोगी। नीतीश और चिराग का रिश्ता भी कभी सहयोगी तो कभी विरोधी वाला रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने नीतीश की जेडीयू के खिलाफ अलग राह चुनी थी, जिससे जेडीयू को नुकसान हुआ था। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने गठबंधन में एकजुटता दिखाई, और चिराग की पार्टी ने हाजीपुर सहित पांच सीटों पर जीत हासिल की। नीतीश ने भी चिराग के लिए हाजीपुर में प्रचार किया, जो उनकी जीत में निर्णायक साबित हुआ।