डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी के पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में ताजा घटनाक्रम सामने आए हैं। 17 मई 2025 को हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार ज्योति पर भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को साझा करने का आरोप है। जांच में उनकी ओड़िशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के साथ दोस्ती भी जांच के दायरे में आई है।

2023 में लद्दाख के पैंगोंग झील की तस्वीर
जासूसी के आरोप और जांच
ज्योति मल्होत्रा, जिनके यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के 3.82 लाख सब्सक्राइबर हैं, पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), और भारतीय दंड संहिता की जासूसी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि ज्योति 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान खुफिया एजेंट एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं, जो बाद में जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित हुआ।
ज्योति ने व्हाट्सएप, स्नैपचैट, और टेलीग्राम के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की। उनकी गतिविधियां 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले (26 लोगों की मौत) और 7 मई 2025 को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले संदिग्ध पाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि ज्योति ने 6 मई को दिल्ली में दानिश से मुलाकात की थी। हिसार पुलिस ने ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लिया है, और उनके डिवाइसेज, बैंक खातों, और ट्रैवल हिस्ट्री की जांच चल रही है। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा, ‘पाकिस्तानी एजेंट सोशल मीडिया प्रभावकों का उपयोग कर रहे हैं। ज्योति के वित्तीय लेनदेन और यात्रा खर्च उनकी घोषित आय से मेल नहीं खाते।’ जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति ने जनवरी 2025 में पहलगाम का दौरा किया था।
ओड़िशा कनेक्शन: प्रियंका सेनापति की भूमिका
ज्योति का ओड़िशा से संबंध सितंबर 2024 में उनकी पुरी यात्रा से जुड़ा है, जहां उन्होंने स्थानीय यूट्यूबर प्रियंका सेनापति (Prii_vlogs) से मुलाकात की। प्रियंका ने ज्योति को जगन्नाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में साथ लिया, जहां ज्योति ने मंदिर और सरकारी प्रतिष्ठानों के वीडियो बनाए, जिन्हें जांच एजेंसियां संवेदनशील मान रही हैं।
प्रियंका ने मार्च 2025 में पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा की थी, जिसके बाद उनकी गतिविधियां संदेह के घेरे में हैं।
पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘हम प्रियंका और ज्योति के बीच संबंधों की गहन जांच कर रहे हैं।’ प्रियंका और उनके पिता राजकिशोर सेनापति ने दावा किया कि उनकी ज्योति के साथ दोस्ती केवल यूट्यूब के जरिए पेशेवर थी, और उन्हें जासूसी की कोई जानकारी नहीं थी। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं। राष्ट्र सर्वोपरि है।’
हालांकि, जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या प्रियंका ने अनजाने में या जानबूझकर कोई जानकारी साझा की। प्रियंका के खिलाफ अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, और उनकी गिरफ्तारी जांच के परिणामों पर निर्भर करेगी।