HomeBIHARBihar:सीएम नीतीश ने गया में स्टेट गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन, खेलो...

Bihar:सीएम नीतीश ने गया में स्टेट गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों को परखा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां 136.15 करोड़ की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया। महाबोधि मंदिर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बना सात मंजिला भव्य भवन वीआईपी मेहमानों और विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और खेल आयोजन में कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर हो रही तैयारियों का भी सीएम नीतीश ने जायजा लिया।

पहले ही हो चुका है वर्चुअल उद्घाटन

बोधगया में राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने दोबारा किया है। इससे पहले उन्होंने 6 मार्च 2024 को वर्चुअल उद्घाटन किया था। उस समय इस होटल का नाम राज्य अतिथि गृह था। अब इसका नाम महाबोधि अतिथि गृह कर दिया गया। खास बात यह भी है कि इस बार होटल चलाने की विधिवत जिम्मेदारी आईटीसी को दी गई है। अब वही इस होटल को करार के तहत संचालित करेगा।

राज्य अतिथि गृह का निर्माण काम साल 2020 में शुरू हुआ था। अब ‘बौद्ध शैली’ में आलीशान गेस्ट हाउस बन कर तैयार हुआ है। कोरोना काल में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार ने खास पहल की थी। अब यह होटल एक आधुनिक लेकिन आध्यात्मिक स्वरूप में सामने आया है। इसकी डिजाइन महाबोधि मंदिर और लोमष ऋषि गुफा से प्रेरित है।

देश-विदेश से आने वालों को होगी सुविधा

राज्य अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते सीएम ने कहा कि होटल अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। पास में ही महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र है। उसी बगल में होटल बनाया गया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग बोधगया आते हैं। उन लोगों को कहीं रहने की जगह नहीं था। तुरंत लौटकर चले जाते थे। इसलिए हमने बनवाया है, यहां पर 100 लोगों को रहने का व्यवस्था है। जो बाहर के लोग आएंगे, वह जाकर रुकेंगे और देखेंगे।

महाबोधि मंदिर भी पहुंचे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य अतिथि निवास से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचे। फिर वहां से बिपार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स और उसकी तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस का निरीक्षण किया।

Most Popular

error: Content is protected !!