मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गयाजी पहुंचे। पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले सीएम नीतीश गयाजी पहुंचे और भगवान विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले के विभिन्न इलाकों में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से जुड़ी नौ योजनाओं का शुभारंभ करते हुए लोगों से संवाद भी किया।

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी पहुंचे। सर्व प्रथम उन्होंने विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद सीएम नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला की जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। मेला क्षेत्र के देवघाट और विष्णु पथ समेत अन्य पिंडवेदियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।
मेले में बुनियादी सुविधाएं पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर पितृपक्ष मेला की तैयारियों का समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम नीतीश कुमार सभी तैयारियों का बारीकी से जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी बुनियादी सुविधाएं ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिए।
विभिन्न योजनाओं की दी सौगात
समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार चाकंद हाई स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम के दौरे में सबसे बड़ा फोकस सड़क और पुल निर्माण पर रहा। 349.22 करोड़ रुपये से गया नगर क्षेत्र में फ्लाईओवर बनेगा। इसके साथ ही 119.74 करोड़ की लागत से इमामगंज से झारखंड को जोड़ने वाली सीमावर्ती सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। गया-परैया-गुरारू से औरंगाबाद रफीगंज मार्ग भी 104.72 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा। रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाली बाधा को दूर करने के लिए गया-मानपुर रेलखंड पर 90.6 करोड़ की लागत से आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण होगा। इसी तरह 77.60 करोड़ से बतसपुर बियर योजना का विस्तार और पुनर्स्थापना होगी। बेलथु गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भी 58.45 करोड़ की लागत से बनेगा।
जीतनराम मांझी भी कार्यक्रम में रहे मौजूद
गया से आगे सीएम बेलागंज पहुंचे, जहां बेला पनारी पथ पर श्रीरामपुर से धनावां होकर बिगहा तक सड़क चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास किया। इसके बाद बेलागंज पड़ाव मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।