Bihar: सीएम नीतीश ने भेजी ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ की राशि, 1.13 करोड़ से अधिक लोगों के खातों में पहुंचे रुपये 

Neelam
By Neelam
3 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के के तहत 1283.95 करोड़ रुपये एक करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। उन्होंने बुधवार को एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को पेंशन राशि उनके खाते में हस्तांतरित किया। एक लाभुक को 1100 के हिसाब से भेजी गई ये राशि अगस्त माह की है।

इन योजना के लाभार्थियों को मिली पेंशन

आज छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरित की गई। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के लाभुक शामलि हैं।

सभी वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाएं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर माह मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। हमने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। समाज के कमजोर तबकों के हित के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की सहूलियत के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं।

एक लाख 23 हजार नए लाभुकों को स्वीकृति

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से जिलों में जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में आमजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए हैं। जून एवं जुलाई की बढ़ी हुई दर से पेंशन राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा पहले किया जा चुका है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पिछले माह की तुलना में एक लाख 23 हजार नये लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। जून से अगस्त तक कुल पेंशनधारियों की संख्या में दो लाख 22 हजार की वृद्धि हुई है।

Share This Article