Bihar:सीएम नीतीश ने अचानक बुलाई जेडीयू नेताओं संग बैठक, पटना में बढ़ी सियासी हलचल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अचनाक जदयू नेताओं की बैठक बुलाई है।जानकारी के अनुसार आज जेडीयू के तमाम दिग्गज नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जेडीयू के दिग्गज नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार किसी खास एजेंडे को लेकर बैठक कर रहे हैं। हालांकि बैठक का एजेंडा क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।

बैठक का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। जिसमें बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार और एमएलसी खालिद अनवर पहले से ही उपस्थित हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंचे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में संगठन के पुनर्गठन की दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के दौरान आयोग और बोर्ड को लेकर भी बातचीत की जाती है। दरअसल बिहार में अभी भी कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष पदों को भरना है। ऐसे में इस साल चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए समीकरण सेट करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों के द्वारा जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है।

Share This Article