Bihar: कांग्रेस- राजद और वामपंथी पार्टियों बरसे पीएम मोदी, जानें क्यों कहा- जो पाप किया वो उसे छुपाता है

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गयाजी के दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने करीब 1300 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां बिहार के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझती हैं। उन्हें गरीबों के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है।

पीएम मोदी ने गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गयाजी धरती पवित्र धरती है। यहां की विरासत बहुत समृद्ध है। गया को गयाजी करने पर बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं। आज होने वाले उद्घाटन से बिहार की नई ताकत मिलेगी। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है। मुझे जानता का सेवक बनकर कमा करने में ज्‍यादा खुशहाली होती है।

जेल में रहने वाला सत्ता में नहीं रह सकेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी की पवित्र धरती से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लाए जा रहे नए कानून पर पहली बार अपना रिएक्‍शन दिया। मंच से संविधान (130वां) संशोधन विधेयक पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है, तो कानून सबके लिए समान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यदि कोई सरकारी कर्मचारी कुछ घंटों के लिए भी हिरासत में लिया जाता है, तो उसे निलंबित कर दिया जाता है, जिससे उसका करियर और जीवन प्रभावित होता है। लेकिन वही नियम मंत्रियों और नेताओं पर लागू नहीं होते। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ नेता जेल में रहते हुए भी फैसले ले रहे हैं और सरकारी फाइलों पर दस्तखत कर रहे थे।

पीएम ने बताया विपक्ष क्यों कर रहा संविधान (130वां) संशोधन विधेयक?

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार एक ऐसा कानून लेकर आई है, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को कानून के दायरे में लाया गया है। इस प्रस्तावित कानून के अनुसार, अगर कोई जनप्रतिनिधि गिरफ्तार होता है, तो उसे 30 दिनों के भीतर ज़मानत लेनी होगी। ऐसा न करने पर 31वें दिन उसे पद छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस, राजद और वामपंथी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे इस कानून का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।

जिसने पाप किया है, वही छिपाता पीएम मोदी

प्रधआमंत्री ने आरजेडी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है कि उनको किस बात का डर है। जिसने पाप किया होता है, वह अपने पाप को दूसरों से छिपाता है। इन सब का भी यही हिसाब है। यह राजद और कांग्रेस वाले कोई बेल पर बाहर हैं तो कोई अदालत के चक्कर काट रहे हैं। जो ऐसा कर रहे हैं, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। वह सुबह-शाम मोदी को भांति-भांति की गाली दे रहे हैं। यह लोग इतने बौखलाए हुए हैं कि यह लोग जनहित के कामों का विरोध कर रहे हैं। हमारे राजेंद्र बाबू और बाबा साहेब ने सोचा भी नहीं होगा कि सत्ता के भूखे लोग जेल से सत्ता का सुख भोगेंगे।

Share This Article