भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार आज बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाएंगे. सोमवार को अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले वह अकेले ही उम्मीदवार थे। ऐसे में वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे।

निर्विरोध होगा चुनाव
आज सदन का दूसरा दिन है। दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव होना है। पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद एनडीए उम्मीदवार के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया। वहीं, विपक्ष की ओर से इस पद के लिए कोई नामांकन नहीं किया है। ऐसे में प्रेम कुमार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए जाएंगे।
नामांकन के बाद क्या बोले डॉ. प्रेम कुमार?
विधानसभा अध्यक्ष पद पर नामांकन करने के बाद गया टाउन के भारतीय जनता पार्टी विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए नेतृत्व और पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। उनके आदेश के बाद मैंने अपना नामांकन कर दिया है। नवीं बार विधायक चुनकर यहां पहुंचा हूं, इसलिए जनता जनार्दन का भी मैं धन्यवाद करता हूं। जिन विधायकों ने आज शपथ लिया और जो बच गए, उन्हें भी मैं शुभकामना देता हूं।
5 दिसंबर तक चलेगा सत्र
बता दें कि विधानसभा का सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा और कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा की यह पहली बैठक है। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। जबकि सत्ता पक्ष विपक्ष को जवाब देने की रणनीति के साथ सदन में उतरेगा।

