बिहार में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। इसका असर विधानमंडल के मानसून सत्र पर भी देखा जा रहा है। 21 जुलाई से शुरू हुए सत्र में दो दिनों से हंगामा जारी है। मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। दूसरी पाली की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, एसआईआर के खिलाफ विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी बीच स्पीकर के सामने की कुर्सी भी उठा ली गई।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष का जमकर हंगामा हुआ। पहले तो विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया। उसके बाद में सदन की कार्यवाही के दौरान भी एसआईआर को लेकर हंगामे हुए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।लंच के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी। नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगे।
तेजस्वी बोले- चुनाव आयोग द्वारा की जा रही प्रक्रिया गलत
लंच ब्रेक के बाद सदन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य के मुद्दे को उठाया। कहा कि यह विषय बिहार के वोटरों से जुड़ा हुआ है। यह उन्हीं वोटरों के लिए है जो हमें चुनकर यहां भेजते हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां पर ही लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, जो हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे। तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप भी उन्हें वोटरों से चुनकर आते हैं। सत्ता पक्ष के लोग भी उन्हें वोटरों से चुनकर आते हैं। जो प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है, वह गलत है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि सदन में मतदान पुनरीक्षण कार्य पर एक चर्चा होनी चाहिए। कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाई जाए।
एसआईआर पर सदन में चर्चा की मांग
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मैं अनुरोध करता हूं कि सदन में इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करवाई जाए। मैं इसके लिए विनम्रता से आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि बिल तो आता ही रहेगा, लेकिन अगर हमारे वोटर का ही नाम कट जाएगा, तो क्या मतलब रह जाएगा इस लोकतंत्र का? यह सदन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है और अगर यहां हम उनके लिए चर्चा नहीं करेंगे, तब इस मंदिर का क्या अर्थ रह जाएगा?
मार्शल-महागठबंधन विधायकों में धक्का मुक्की
इस बीच, एसआईआर को लेकर महागठबंधन विधायकों ने वेल में जाकर चेयर उठाया। मार्शल रोकते रहे। भारी हंगामा हुआ और मार्शल एवं महागठबंधन विधायकों में धक्का मुक्की भी हुई। महागठबंधन विधायकों ने वेल में रिपोर्टर टेबल के पास रखी कुर्सी उठाई, मार्शलों ने कुर्सी छीन ली। विपक्षी विधायकों ने रिपोर्टर टेबल तोड़ने की कोशिश की। आरजेडी विधायक सतीश दास रिपोर्टर की टेबल पर चढ़ गए। मार्शल ने उन्हें खींच कर नीचे उतारा। इस बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।