Bihar: दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। कुल 243 सीटों पर होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को इस बार दो चरणों में संपन्न करने का फैसला लिया गया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वहीं वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

बिहार में कितने महिला और पुरुष वोटर?

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के विस्तृत कार्यक्रम की आधिकारिक ऐलान किया गया। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे। चुनाव के लिए बिहार की जनता का सहयोग चाहते हैं। बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 3.92 करोड़ महिला और 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं। 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटर होंगे।

नामांकन से 10 दिन पहले तक जुड़ सकता है नाम

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कॉन्फ्रेंस के दौरान एसआईआर को लेकर जानकारी दी। आयोग ने बताया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई और इसे सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चली, जिसमें मतदाताओं और दलों को पर्याप्त समय दिया गया। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई और सभी दलों को दी गई। यदि अब भी किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो, तो संबंधित व्यक्ति जिला अधिकारी के पास अपील दाखिल कर सकता है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से 10 दिन पहले तक नए नाम जोड़े जा सकते हैं।

पोलिंग स्टेशन पर मोबाइल फोन जमा कराने की होगी सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले मतदान केंद्र पर वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पोलिंग स्टेशन के बगल में मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है। अब सभी लोग मतदान केंद्र पर पहुंचने पर अपने मोबाइल जमा करेंगे और मतदान करने के बाद ही अपना मोबाइल वापस ले पाएंगे। सभी मतदाताओं को पहले की तरह स्लिप दी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने एक डिजिटल नेटवर्क वन प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसमें टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया गया है। सभी ऐप को एक जगह पर लाया गया है।

ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी

सीईसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी और क्रम संख्या का फॉन्ट बड़ा होगा। उन्होंने बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग के अनुरूप और पारदर्शिता के लिहाज से तय किया है कि मतगणना में ईवीएम के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना अनिवार्य होगा।

काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था

बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था, कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता। इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी।

Share This Article