Bihar: 17 अगस्त से महागठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, राहुल-तेजस्वी 3 दिनों में 23 जिलों का करेंगे दौरा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार का सियासी पारा और हाई होने वाला है। इंडिया गठबंधन 17 अगस्त से “वोट अधिकार यात्रा” शुरू करने जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर 17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। 17 अगस्त को रोहतास से राहुल गांधी के नेतृत्व में “मतदाता अधिकार यात्रा” शुरू होगी। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान वे 23 जिलों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे।

कांग्रेस ने 25 जिलों के लिए कॉर्डिनेटरों नियुक्त किया

कांग्रेस पार्टी ने बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं। मंगलवार को कांग्रेस ने 25 जिलों के लिए कॉर्डिनेटरों की सूची जारी की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कॉर्डिनेटरों की सूची जारी की। उन्होंने प्रेस रिलीज में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने ‘बिहार मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए जिला/यात्रा कॉर्डिनेटर की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

महागठबंधन के 6 दल यात्रा में होंगे शामिल

‘वोट अधिकार यात्रा’ के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। महागठबंधन के सभी 6 दल इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। बता दें, इस यात्रा का फैसला 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के घर पर हुई एक बैठक में लिया गया था। हालांकि यात्रा को शिबू सोरेन के निधन के चलते टाल गया था।

यात्रा का कार्यक्रम 

17 अगस्त को यात्रा की शुरुआत रोहतास से होगी, और उसके बाद 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गया और नालंदा में यात्रा होगी। 20 अगस्त को यात्रा में ब्रेक लिया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त को शेखपुरा और लखीसराय, 22 अगस्त को मुंगेर और भागलपुर, और 23 अगस्त को कटिहार में यात्रा होगी। 24 अगस्त को पूर्णिया और अररिया, 25 अगस्त को ब्रेक, 26 अगस्त को सुपौल और मधुबनी, 27 अगस्त को दरभंगा और मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त को सीतामढ़ी और मोतिहारी, 29 अगस्त को बेतिया, गोपालगंज और सिवान, और 30 अगस्त को छपरा और आरा में यात्रा की जाएगी। 31 अगस्त को एक और ब्रेक होगा, और यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा।

Share This Article