बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे बिजनेसमैन अशोक साव को गिरफ्तार किया है। इस पर गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी देने का आरोप है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले खबर आई थी कि गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। जिसकी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने शूटर उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर एसएसपी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

गोपाल खेमका की हत्या के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि अशोक साव ने ही उमेश को गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी थी। जिसके लिए उसने 10 लाख रुपये में डील की थी। जिसके लिए उसने एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को उस पर पहले से ही शक था, लेकिन जब उसके खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत और उसकी लोकेशन मिल गई तो पुलिस की विशेष टीम ने उसे धर दबोचा।
अशोक साव के खिलाफ कई सबूत मिले
इससे पहले पटना सिटी से गिरफ्तार शूटर विजय सहनी से पूछताछ के बाद पुलिस को अशोक साव के खिलाफ कई सबूत मिले थे। पुलिस ने छापेमारी कर अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया। वह नालंदा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस अशोक साव से पूछताछ कर रही है।
गोपाल खेमका से विवाद के बाद रची हत्या की साजिश
पुलिस सूत्रों की मानें तो अशोक साव बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन लाइन में कारोबार करता था। इसी कारोबार को लेकर उसकी गोपाल खेमका से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद उसने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची। इसके बाद उसने गोपाल खेमका को मारने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी। प्रोफेसनल शूटर हायर किए। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिलवाया।
एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर
इधर, गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर दमरिया घाट पहुंची। पुलिस कर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलियां भी चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया।

