Bihar: बिहार को मिली 3 और अमृत भारत समेत 7 नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार पर एक बार फिर चुनाव से पहले सौगातों की “बारिश” हुई है। राज्य को तेज रफ्तार वाली ट्रेनें और लोकल कनेक्टिविटी दोनों का तोहफा मिला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से सात नई ट्रेनों की सौगात दी। इनमें से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस हैं, जबकि चार पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेल मंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

बिहार की नई अमृत भारत ट्रेनों का रूट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली (हैदराबाद के समीप), दरभंगा-मदार जंक्शन (अजमेर के करीब) और छपरा-आनंद विहार के बीच चलेंगी। अधिकारिक बयान के अनुसार, मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली ट्रेन पहली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ होगी जो दक्षिण भारत जाएगी जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन बिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली छठी ‘अमृत भारत’ ट्रेन होगी।

चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू

तीन वंदे भारत ट्रेन के साथ बिहार को 4 नई पैसेंजर ट्रेनों की भी सौगात मिली। पैसेंजर ट्रेन रविवार को छोड़ एक अक्टूबर से नियमित चलेगी। जिसमें गाड़ी संख्या 53202 बक्सर-पटना पैसेंजर 6.30 में बक्सर से खुलने के बाद 9.10 में पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 53201 पटना-बक्सर पैसेंजर पटना जंक्शन से 17.45 में खुलकर 8.35 में बक्सर पहुंचेगी। 75274 पटना-इस्लामपुर डीएमयू पटना जंक्शन से 9:45 में खुलेगी जो 12 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी में 75273 इस्लामपुर-पटना डीएमयू इस्लामपुर से 12.30 बजे खुलेगी। यह 15.55 बजे पटना पहुंचेगी।

15 में से 13 अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार में चल रहीं

अभी तक देशभर में 12 अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही थीं, जिनमें से 10 बिहार से थीं। अब तीन और ट्रेनों के शुरू होने के बाद ये संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से होंगी। बिहार से अब तक दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, गया, राजेंद्र नगर, मोतिहारी और जोगबनी जैसे बड़े स्टेशनों से यह ट्रेन चल रही है। इनमें कुछ ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक जाती हैं, जबकि कुछ दक्षिण भारत और पंजाब जैसे राज्यों तक पहुंचती हैं। दरभंगा से आनंद विहार और गोमतीनगर, सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और अमृतसर, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, गया से दिल्ली और मोतिहारी से आनंद विहार तक ट्रेनें अभी चल रही हैं। जबकि मालदा, जोगबनी और सीतामढ़ी से भी लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन जारी है।

Share This Article