Bihar: 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग, सीट शेयरिंग पर टकराव के बीच कितनी अहम है ये बैठक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (CWC) की बैठक 24 सितंबर को पटना में बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सालों बाद और चुनाव से पहले पटना में हो रही यह बैठक राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदस्य महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संभावित गठबंधन की रणनीति तथा पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पटना में यह बैठक इसलिए भी राजनीतिक दृष्टि से विशेष महत्व रखती है क्योंकि बिहार इस समय राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र में है।

कांग्रेस-आरजेडी के बीच सीट शेयरिंग पर ठनी

कांग्रेस कार्यसमिति की ये बैठक ऐसे समय में पटना में बुलाई गई है, जब महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सीट बंटवारे में संतुलन होना चाहिए, ताकि किसी दल को सिर्फ “हारने वाली सीटें” न दी जाएं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि 2020 के चुनाव में जीती गई 19 सीटों और जिन सीटों पर करीब 5 हजार वोटों से हार हुई थी, उन पर उसका दावा रहेगा। वहीं, आरजेडी का मानना है कि पिछली बार सहयोगियों को सीटें देने से उसे नुकसान उठाना पड़ा और इस बार वह ऐसा नहीं दोहराएगी।

क्या है कांग्रेस की रणनीति

पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी की हाल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और अब वे इन सीटों को जीत सकते हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गठबंधन का लक्ष्य एनडीए को हराना है, इसलिए बातचीत से हल जरूर निकलेगा। पार्टी उम्मीद कर रही है कि यह बैठक बिहार में मजबूत गठबंधन और बेहतर संगठनात्मक संरचना के निर्माण में सहायक होगी।

प्रदेश चुनाव समिति का गठन

इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया। पार्टी ने बिहार के लिए 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। राज्य से संबंधित सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों, बिहार से जुड़े कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा सभी अग्रिम संगठनों के प्रमुखों भी इसमें शामिल किया गया है। प्रदेश निर्वाचन समिति में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।

Share This Article