Bihar: “बिहार से ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की होगी शुरूआत”, सनातन महाकुंभ में बोले बाबा बागेश्वर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर राजनीतिक हलचल तेज है। इस बीच राजधानी पटना में आज रविवार को सनातन महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। भगवान परशुराम जन्म महोत्सव पर यह आयोजन हो रहा है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। इसके लिए देश भर के संतों का पटना आगमन हुआ है। श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित सनातन महाकुंभ में देशभर के प्रमुख शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्यगण तथा विविध सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए हैं।

हमारा लक्ष्य “भगवा-ए-हिंद”- बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन महाकुंभ को संबोधित किया। धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन महाकुंभ में संबोधन के दौरान कहा कि सनातन का अर्थ है विश्व का गुरु, और एक बात गांठ बांध लो। हम सब हिंदू हैं। वर्तमान में देश में भाषावाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की जो लड़ाई चल रही है, उसमें हिंदुओं को आपस में बंटने या कटने नहीं देना चाहिए, क्योंकि कई ताकतें देश को “गजवा-ए-हिंद” बनाना चाहती हैं। हमारा लक्ष्य “गजवा-ए-हिंद” नहीं, बल्कि “भगवा-ए-हिंद” होना चाहिए।

बिहार से ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा- बाबा बागेश्वर

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र होगा तो बिहार से इसकी शुरुआत होगी और वह पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं, बल्कि राम नीति के लिए पटना आए हैं और जिस-जिस पार्टी में हिंदू हैं, हम उसी पार्टी के साथ हैं। शास्त्री ने यह भी घोषणा की कि चुनाव के बाद वे बिहार में पदयात्रा करेंगे और सभी लोगों से आह्वान किया कि हिंदू राष्ट्र के लिए उनकी पदयात्रा में जुड़ें। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगे में चांद चाहते हैं, जबकि हम चांद पर तिरंगा चाहते हैं। उन्होंने जाते-जाते कहा कि बिहार से ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।

पहली बार पटना में सनातन महाकुंभ

गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पहली बार इस महाकुंभ का आयोजन पटना में हो रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य कर रहे हैं।  पटना जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए दो हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। आयोजन स्थल पर दर्जनों सीसीटीवी लगे हैं। बिहार पुलिस से अलग-अलग टीम इस कार्यक्रम की निगरानी कर रही है। एटीएस और बॉम स्क्वॉयड की टीम को भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आज के कार्यकम में करीब एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ेगी। 

Share This Article