बिहार के मोतिहारी में गुरुवार सुबह एनआईए की रेड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एनआईए के टीम ने कुख्यात अपराधी और चर्चित भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की। राहुल मुखिया के घर जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित खजूरिया गांव में अहले सुबह से यह कार्रवाई शुरू हुई। वहीं, पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के थरबिटिया गांव में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर पर भी रेड हुई।

केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं। छापेमारी के दौरान किसी को घर के आस-पास आने-जाने पर रोक लगा दी गई। टीम ने घर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर या बाहर न जा सके। NIA की टीम ने छापेमारी के दौरान क्या-क्या जब्त किया है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन, यह माना जा रहा है कि जांच एजेंसी को कुछ अहम दस्तावेज और साक्ष्य मिल सकते हैं, जिनसे आगे की कार्रवाई तेज होगी
राहुल मुखिया का लंबा आपराधिक इतिहास
राहुल मुखिया का नाम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और भू-माफियागिरी में सामने आता रहा है। यह पूरा मामला एक-47 से जुड़ा हुआ है। वहीं छेदी सिंह के परिवार के लोग भी इस मामले में कहीं ना कहीं संलिप्त थे तो उनके घर भी एनआईए की पूरी टीम पहुंची है।
पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज
बताते चले कि 15 मार्च 2023 में राहुल मुखिया के शागिर्द कुणाल सिंह को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। कुणाल के घर से पुलिस ने एके 47 बरामद किया था। इस मामले मे पिपराकोठी थाना मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमे राहुल मुखिया सहित अन्य को आरोपित किया गया था। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।