Bihar: जेडीयू सांसद के घर को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, राजद नेता पर लगा आरोप, केस दर्ज

Neelam
By Neelam
2 Min Read

नीतीश कुमार के खास सांसद के आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसको लेकर आरजेडी नेता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जदयू के कोटे से सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को धमकी मिली है। इस मामल में सांसद ने राजद नेता पर केस दर्ज कराया है। राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राजद नेता के बयान को आधार बनाकर जेडीयू सासंद के समर्थक ने मामला दर्ज कराया है। आरजेडी नेता पर आरोप है कि शहर में एक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और धमकी दी थी।

प्रदर्शन के दौरान दिया धमकी भरा बयान

दरअसल, 21 अगस्त की शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के विरोध में और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने 22 अगस्त को डुमरा थाना के समक्ष प्रदर्शन किया था। सड़क जाम किया गया था। यहां तक कि डीएम और एसपी की गाड़ी को जाने से रोक दिया गया था। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा और मुखिया अजीत कुमार भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान ही राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा सांसद के आवास को डायनामाइट से उड़ा देने वाली बात कही थी।

डायनामाइट से घर को उड़ाने की धमकी

आरजेडी नेता राघवेंद्र कुशवाहा के द्वारा सांसद पर दिए गए बयान को लेकर सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर निवासी मनीष कुमार राउत ने डुमरा थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें राजद पार्टी के नेता बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी राघवेंद्र कुशवाहा को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि राघवेंद्र कुशवाहा ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो में राघवेंद्र कुशवाहा सांसद के डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ा देने की बात कह रहे हैं।

Share This Article