Bihar: सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को केसी त्यागी ने लिखा पत्र

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न देने की मांग उठी है। जनता दल (यूनाइटेड) के सीनियर नेता, पूर्व सांसद और राजनीतिक सलाहकार के.सी. त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में एख पत्र लिखा है। केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार ‘भारत रत्न’ के योग्य हैं।

केसी त्यागी ने पत्र में लिखा, ”30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है। आपके प्रयासों से उन्हें ‘भारत रत्न’ के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया था। स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. कर्पूरी ठाकुर द्वारा किए गए जनहित एवं कृषक, हाशिए पर गए लोगों को संगठित कर उन्हें सम्मान दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया था।”

नीतीश कुमार को बताया ”अनमोल रत्न”

पत्र में नीतीश कुमार को एक अनमोल रत्न बताते हुए, केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि समाजवादी आंदोलन के बचे हुए अनमोल रत्नों में से एक नीतीश कुमार भी इस सर्वोच्च सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि लाखों लोगों की यह उम्मीद और अनुरोध है कि उनके प्यारे नेता को यह सम्मान दिया जाए।

पत्र के जरिए पीएम से भावुक अपील

त्यागी ने कहा कि देश के कई महान हस्तियों को उनके जीवित रहते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया है और इसलिए नीतीश कुमार को भी जीवित रहते हुए यह सम्मान मिलना चाहिए। पत्र के आखिर में, उन्होंने एक भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार को यह सम्मान दिया जाता है, तो “इतिहास लंबे समय तक आपके प्रयासों की सराहना करेगा।”

गिरिराज सिंह ने भी की थी ‘भारत रत्न’ की मांग

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग उठी हो। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी नीतीश कुमार के साथ-साथ ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कर चुके हैं। दिसंबर 2024 में गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के लिए काम किया है। नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक ओडिशा की सेवा की है। ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Share This Article