बिहार के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर खान सर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वो पढ़ाई को लेकर नहीं। इस बार खान सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में हैं। दरअसल, खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसकी जानकारी खुद खान सर ने दी है।
6 जून को दे रहे दावत
दरअसल, खान सर ने अपनी लाइव क्लास के दौरान शादी होने की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने स्टूडेंट्स को अपनी शादी के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही उन्होंने शादी कर ली थी। अब वह अपने स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं। 6 जून को उन्होंने स्टूडेंट्स को दावत दी है।
मैडम की फोटो देखना चाह रहे स्टूडेंट्स
वीडियो में खान सर कहते हैं, ‘तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है। खान सर की बात सुनकर क्लास में बैठे स्टूडेंट्स खुशी से चिल्लाने लगे। वे कहने लगे कि सर, मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।
दुल्हन का नाम एएसखान
खान सर की ओर से अपनी शादी की जानकारी दिए जाने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक कार्ड भी वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन का नाम एएसखान लिखा हुआ है।हालांकि, दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।