बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 नवगठित विभागों का बंटवारा कर दिया है। इन तीनों विभागों के गठन को गत 9 दिसंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई थी और अब इन्हें मंत्रियों को सौंप दिया गया है। शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना कर दी है। खास बात यह है कि तीन में से एक विभाग सीएम नीतीश कुमार ने खुद के पास रखी है।

उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मंत्री सुनील कुमार को दी गई है। जबकि युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की कमान मंत्री संजय सिंह टाइगर को दी गई। इनमें से एक विभाग सिविल विमानन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है।
मंत्री सुनील कुमार के पास 3 विभागों की जिम्मेदारी
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अब तीन विभाग हो गये हैं। मंत्री सुनील कुमार को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे स्कूल शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी और उच्च शिक्षा को एकीकृत रूप से आगे बढ़ाने की योजना है।
संजय सिंह के पास दो विभाग
मंत्री संजय सिंह टाइगर की बात करें तो, पहले से इनके पास श्रम संसाधन विभाग की कमान दी गई थी। इस विभाग का नाम बदलकर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग कर दिया गया था। अब मंत्री संजय सिंह टाइगर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके साथ ही उनके पास अब दो विभाग हो गये हैं।
इन मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग
नई अधिसूचना के अनुसार, मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के विभागीय दायित्वों में भी बदलाव किया गया है। भाजपा कोटे से मंत्री बने अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन और कला एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके पास पहले पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला, संस्कृति-युवा विभाग की जिम्मेदारी थी। सरकार ने अब कला संस्कृति से युवा विभाग को अलग कर दिया है। सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इस विभाग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पशुपालन से जुड़े लोगों को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाएगा।
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि मंत्रियों के बीच यह पुनर्विभाजन तीन नए विभागों के गठन के बाद किया गया है, ताकि प्रशासनिक कामकाज को और अधिक प्रभावी और सुचारु बनाया जा सके।

