Bihar: बिहार में मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम जारी, जानिए कैसे देख सकेंगे आपना नाम

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर कई आरोप लगा रहे है तो वहीं चुनाव आयोग भी इन आरोपों का पलटवार कर रहा है। एसआईआर के दौरान बिहार वोटर लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों के नाम काटे गए थे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इन नामों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने इन 65 लाख लोगों के नाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण में डिलीट हुए वोटरों की सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी कराई है, जैसे वोटर लिस्ट और बाकी जानकारी जारी की गई थी। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के महज 56 घंटे के भीतर यह सूची ऑनलाइन जारी कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने दावा किया है कि हटाए गए नामों के पीछे जो कारण हैं जैसे मृत्यु, दूसरे स्थान पर स्थानांतरण, डुप्लीकेट रिकॉर्ड या फर्जी नाम। उन सभी को विस्तार से दर्ज किया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपलोड हुए नाम

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिए अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ट किया था कि चुनाव आयोग मतदाताओं को पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराए और उन नामों की सूची सार्वजनिक करे जिन्हें हटाया गया है। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि यह लिस्ट सिर्फ आंकड़ों तक सीमित न रहे, बल्कि बूथ-वाइज, वार्ड-वाइज और EPIC नंबर के आधार पर खोज योग्य होनी चाहिए, ताकि हर नागरिक यह जान सके कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। अगर आपका नाम कट गया है तो आप वेबसाइट पर जाकर इसे सर्च कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

बिहार में हुई SIR में अगर आपका नाम भी कटा है तो आप https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 इस वेवसाइट पर जाकर अपना नाम के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं। जिले और विधानसभा को सिलेक्ट करके आप अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों के नाम भी चेक कर सकते हैं।

Share This Article